
चंदौली। इलिया कस्बे में अराजक तत्वों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती से पहले माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। देर रात मंगल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पास सड़क किनारे गांधी जी की प्रतिमा रख दी गई। सुबह ग्रामीणों ने प्रतिमा देखी तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
थाना अध्यक्ष अरुण सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और प्रतिमा को सम्मानपूर्वक उठाकर थाने ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और प्रतिमा रखने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।