चंदौलीराज्य/जिलाहेल्थ

चंदौली में स्वास्थ्य व्यवस्था को नया आयाम दे रहा मेटिस द मेडिसिटी अस्पताल, कम हो रही बड़े शहरों पर निर्भरता

 

चंदौली। जिले में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से हो रहे विकास ने चंदौली की पहचान को नई दिशा दी है। कभी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए वाराणसी, लखनऊ और दिल्ली जाने को मजबूर लोगों को अब स्थानीय स्तर पर ही अत्याधुनिक सुविधाएं मिल रही हैं। गोधना में दो वर्ष पूर्व स्थापित मेटिस द मेडिसिटी हॉस्पिटल आज पूर्वांचल के प्रमुख स्वास्थ्य केंद्रों में शुमार हो चुका है। एमआरआई, सीटी स्कैन, किडनी, हड्डी और हृदय संबंधी बीमारियों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता से मरीजों को बेहतर और त्वरित उपचार मिल रहा है।

शिक्षा और स्वास्थ्य में सुभाष तुलस्यान का योगदान

राजस्थान मूल के समाजसेवी सुभाष तुलस्यान वर्षों से चंदौली में शिक्षा, स्वास्थ्य और किफायती आवास उपलब्ध कराने के लिए कार्य कर रहे हैं। वर्ष 2005 में सनबीम स्कूल मुगलसराय की स्थापना कर उन्होंने जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का आधार मजबूत किया। इसके अलावा पिछड़े इलाकों में शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु कई संस्थानों की स्थापना की गई, जिससे हजारों छात्रों को लाभ मिला।

स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को देखते हुए गोधना में 200 बेड का आधुनिक अस्पताल स्थापित किया गया। कई गंभीर उपचारों में अस्पताल की ओपीडी निःशुल्क रखने का निर्णय गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित हुआ है।

सुभाष तुलस्यान का कहना है कि 2047 तक विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब शिक्षा, स्वास्थ्य और आवास के क्षेत्र में लगातार सुधार हो। युवाओं को रोजगार और बेहतर अवसर उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है।

अभिषेक तुलस्यान दे रहे नई दिशा

अस्पताल के सीईओ अभिषेक तुलस्यान अपने पिता के मार्गदर्शन में अस्पताल को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। चार्टर्ड अकाउंटेंट अभिषेक ने अस्पताल के वित्तीय प्रबंधन और संरचना को मजबूती देकर इसे एक उत्कृष्ट स्वास्थ्य केंद्र के रूप में स्थापित किया है।

मेटिस द मेडिसिटी अस्पताल की सुविधाएं

  • जिले का पहला एमआरआई
  • कम लागत पर डायलिसिस सुविधा
  • आईसीयू, सीसीयू, एलडीआर, एनआईसीयू
  • पैथोलॉजी, पीआईसीयू, फार्मेसी
  • रेडियोलॉजी (एमआरआई, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन)

इसके अलावा अस्पताल में जनरल सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, यूरोलॉजी, गैस्ट्रो, आर्थोपेडिक, प्रसूति एवं स्त्री रोग, कार्डियोलॉजी, ईएनटी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी और चाइल्ड केयर जैसे लगभग सभी प्रमुख विभागों के विशेषज्ञ उपलब्ध हैं। प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज इस अस्पताल की सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं।

Back to top button