क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

दवा कारोबारी हत्याकांड: जमीन विवाद से जुड़ रहे घटना के तार, दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, एक ने की रेकी, दूसरे ने मारी गोली

चंदौली। प्रतिष्ठित दवा कारोबारी रोहिताश पाल उर्फ रोमी हत्याकांड के तार जमीन विवाद से जुड़ते नजर आ रहे हैं। पीडीडीयू नगर स्थित कन्हैया टॉकीज की करोड़ों रुपए मूल्य की जमीन के बंटवारे और खरीद फरोख्त को लेकर विवाद चल रहा था। जमीन में रोहिताश भी हिस्सेदार थे। परिवार के सदस्यों ने जमीन का कुछ हिस्सा रसूखदार लोगों को बेच दिया था, जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है। बहरहाल पुलिस की अब तक की जांच में घटना के पीछे का यही सबसे बड़ा कारण निकलकर सामने आया है।

दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
दवा कारोबारी रोहिताश पाल की हत्या ने पुलिसिया इकबाल पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। घटना में पेशेवर अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। सीसी टीवी फुटेज की जांच और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान से तकरीबन साफ हुआ है कि दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। दोनों की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच है। एक बदमाश दुकान पर नजर रखे हुए था। दुकान बंद करने के बाद जैसे ही रोहिताश पाल अपनी स्कूटी के पास पहुंचे काली हुडी पहने एक युवक उनके एकदम समीप पहुंचा और सिर के पिछले हिस्से में गोली मार दी। इसके बाद दोनों धर्मशाला गली में पैदल ही भाग निकले। दोनों बदमाश अलग अलग दिशाओं में भागे। बहरहाल घटना से व्यापारियों में दहशत के साथ आक्रोश भी व्याप्त है। रोहिताश केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्र एसोसिएशन के जिला महामंत्री भी थे।

Back to top button