
वाराणसी/बिहार। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट समेत रेलवे स्टेशनों पर होली के दिन ड्रोन से हमले की धमकी देने के मामले में बिहार पुलिस की एसआइटी ने एक आरोपित को गया से गिरफ्तार किया है। बेलदारी टोला गया, बिहार निवासी आरोपित विनीत कुमार बिहार में सिंचाई विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर रहा है, जिसे निलंबित किया गया था। आरोपी ने आपसी विवाद में कुछ लोगों को फंसाने की नीयत से यह हथकंडा अपनाया था।
वाराणसी एयरपोर्ट की निदेशक को एक मार्च को भेजे गए धमकी भरे पत्र में उसने 27 व्यक्तियों के नाम दिए थे, जिससे यह मामला एकदम से सुर्खियों में आ गया था। इस मामले में लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने फूलपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
पत्र में ड्रोन से हमले की तारीख 8 मार्च दी गई थी। धमकी भरे पत्र में 27 लोग के नाम थे, जिसमें 3 लोग गया के थे। गया पुलिस एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद थी तो दूसरी ओर एसआइटी का गठन किया गया था। जांच में पाया गया कि जिन लोगों के नाम लेटर में लिखे थे उसमें एक डॉक्टर, एक शिक्षक भी थे।
एसीपी अमित पांडेय ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी के पास से धमकी वाले पत्र की कॉपी और मोबाइल फोन बरामद हुआ है। आरोपित ने अपने साथ विवाद करने वालों को फंसाने के लिए पूरी साजिश की थी। उस पर पहले से भी 6 केस दर्ज हैं। पूर्व में वह जबलपुर में विस्फोटक अधिनियम में जेल भी गया था।