वाराणसी

वाराणसी में साड़ी कारोबारियों से ठगी करने वाले गिरोह का मेंबर दिल्ली से गिरफ्तार

वाराणसी। साड़ी के कारोबारियों से ठगी कर फरार चल रहे एक आरोपी राहुल सिंह उर्फ अजय अरोड़ा को सिगरा पुलिस ने नई दिल्ली के शास्त्री नगर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नाम बदलकर कई साड़ी कारोबारियों के साथ ठगी कर दिल्ली भाग गया था। पुलिस गिरफ्तार आरोपी के अन्य गैंग मेंबर्स का भी पता लगा रही है।

कारोबारियों से माल मंगवा कर देते हैं झांसा
एसीपी चेतगंज शिवा सिंह ने बताया कि इनका एक गिरोह है, जो कारोबारियों को झांसा देकर उनका माल़ मंगाते थे और फिर भुगतान के बजाय लापता हो जाते थे। फर्जी मुहर और बिल सहित अन्य फर्जी दस्तावेज के जरिए व्यापारियों को अपने जाल में फंसाते थे।

दिल्ली में फुड डिलिवरी ब्वॉय था अजय
दिल्ली के रहने वाले गिरफ्तार आरोपी अजय अरोड़ा के खिलाफ व्यापारियों ने मुकदमा दर्ज कराया था। गुरुवार को सिगरा थाने की एक टीम नई दिल्ली गई। टीम को जानकारी मिली की राहुल सिंह उर्फ अजय अरोड़ा की पत्नी बन्दना अरोड़ा एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती है। छानबीन के दौरान सामने आया कि अजय अरोड़ा ऑनलाइन फूड कंपनी में डिलिवरी ब्वॉय का काम करता है।

इस तरह गिरोह करता है काम
पूछताछ में आरोपी अजय अरोड़ा ने बताया कि उसके कालोनी में रहने वाले दंपती नीलम सोनी व गगन सोनी वाराणसी में अलग अलग नाम से साड़ी की गद्दी खोलकर साड़ी कारोबारियों से सैंपल मांगते थे और ग्राहकों को दिखाने के नाम पर धोखाधड़ी का कार्य करते रहे।

इन लोगों के साथ राज गुप्ता, जसवीर कौर, विशाल शर्मा, संजीव पाठक और अंशु गुप्ता थे नीलम सोनी व गगन सोनी के कहने पर मैं बनारस आया। राजू गुप्ता, संजीव पाठक, विशाल शर्मा व नीलम सोनी व गगन सोनी ने अजय अरोड़ के बजाय व्यापारियों को राहुल सिंह बताकर हर जगह इसी नाम का इस्तेमाल करते रहे और कई जनपदों के व्यापारियों का सैम्पल के नाम पर कीमती साड़ियां मंगाकर ठगी किया करते थे। अजय ने बताया कि जब इन लोगों के इस धोखाधड़ी के बारे में जब उसे पता लगा तो उसने काम करने से मना कर दिया और दिल्ली वापस चला आया।

Back to top button
error: Content is protected !!