
वाराणसी। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी परिक्षेत्र विजय सिंह मीना ने पंचायत चुनाव से ठीक पहले बड़ी कार्यवाही करते हुए जिलों में वर्षों से जमे 315 मुख्य आरक्षियों का जिला बदल दिया है। वाराणसी, चंदौली, जौनपुर के थानों में खूंटा गाड़े बैठे पुलिसकर्मियों को हटाए जाने के बाद महकमे में खलबली मच गई है। संबंधित पुलिस अधीक्षकों को स्थानांतरित कर्मियों को तीन दिन के भीतर कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। स्थानांतरण सूची में वाराणसी जनपद के सर्वाधिक 219, चंदौली के 44 और जौनपुर के 52 पुलिसकर्मियों का नाम शामिल है।
जानिए कौन कहां गया