fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में शराब तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 18 गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद

चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अलीनगर थाना पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने शराब तस्करी पर दो दिनों में दो बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया। दोनों कार्रवाइयों में कुल 18 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 7 महिलाएं और एक नाबालिग भी शामिल है। टीम ने कुल 150 लीटर से अधिक अवैध अंग्रेजी और देशी शराब बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1.70 लाख रुपये आंकी गई है।

 

पहली कार्रवाई 12 जुलाई को रात 9:45 बजे लोको कॉलोनी स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास की गई। मुखबिर की सूचना पर टीम ने चेकिंग के दौरान 5 तस्करों को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में लिया। उनके पास से 41 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये आंकी गई है।

दूसरी कार्रवाई 13 जुलाई को दोपहर 2:40 बजे की गई, जब पुलिस ने रेलवे ओवरब्रिज के पास से 13 शराब तस्करों (7 महिलाएं और 6 पुरुष) को गिरफ्तार किया। इस दौरान 109.29 लीटर अवैध शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत बिहार प्रदेश के अनुसार 1.20 लाख रुपये बताई गई। बरामद शराब में 8PM, आफ्टर डार्क, ऑफिसर च्वाइस, सिग्नेचर, रॉयल स्टैग सहित विभिन्न ब्रांड की शराब शामिल थी।

 

गिरफ्तार अभियुक्त बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं। सभी के विरुद्ध अलीनगर थाना में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस संयुक्त अभियान में अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक अरविंद सोनकर, कांस्टेबल रोशन यादव तथा आरपीएफ के अमरजीत दास व उनकी टीम की अहम भूमिका रही।

 

Back to top button