
चंदौली। चकिया स्थित उप जिलाधिकारी आवास के समीप स्थित एक पान की गुमटी में भोर के समय अचानक आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
प्रतिदिन की तरह सुबह टहल रहे भाजपा नेता शुभम मोदनवाल ने गुमटी से धुआं उठता देख तत्परता दिखाते हुए तुरंत दुकानदार को इसकी सूचना दी एवं आग बुझाने में आगे बढ़े उनकी तत्परता से मौके पर मौजूद लोकेश चौरसिया, रंजीत मोदनवाल, राजू चौहान तथा दुकानदार रामनारायण मौर्य ने संयुक्त रूप से हाथों-हाथ प्रयास करते हुए आग पर काबू पाया।
हालांकि आग की चपेट में आकर गुमटी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार के लिए यह गुमटी आजीविका का एकमात्र सहारा थी, जिस पर पूरे परिवार का भरण-पोषण निर्भर था। इस घटना से उसकी आर्थिक स्थिति और घर-गृहस्थी पर गहरा असर पड़ा है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तहसील प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित दुकानदार को शीघ्र आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए, ताकि वह दोबारा अपना रोजगार शुरू कर सके।

