क्राइममिर्ज़ापुरराज्य/जिला

15 करोड़ के प्रतिबंधित कफ सिरप रैकेट का मुख्य सरगना चंदौली का कृष्ण यादव गिरफ्तार, 25 हजार का इनामी था, मिर्जापुर पुलिस ने पकड़ा

 

मिर्जापुर/ चंदौली। मिर्जापुर पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप की अवैध सप्लाई से जुड़े बहुचर्चित मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए करीब 15 करोड़ रुपये के टर्नओवर वाले नेटवर्क के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त चंदौली जनपद का निवासी है, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। यह कार्रवाई जमालपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को की।

पुलिस के अनुसार थाना जमालपुर में दर्ज मुकदमा संख्या 210/25 के तहत विभिन्न धाराओं में वांछित अभियुक्त कृष्ण कुमार यादव को जीवनाथ पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की उम्र करीब 28 वर्ष बताई गई है और वह जंसो की मड़ई, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली का रहने वाला है।

विवेचना में सामने आया कि अभियुक्त ने ‘मेसर्स सिटी मेडिसेल्स’ नामक फर्म के जरिए अप्रैल से जून 2025 के बीच दिल्ली की विभिन्न दवा कंपनियों से कुल 4,50,850 बोतल (100 एमएल) Eskuf कफ सिरप की आपूर्ति प्राप्त की थी। इस कफ सिरप में कोडीन फॉस्फेट और ट्राइप्रोलिडीन हाइड्रोक्लोराइड जैसे नशीले तत्व पाए गए हैं, जो शेड्यूल–H1 श्रेणी की प्रतिबंधित और आदत डालने वाली दवाओं में शामिल हैं।

जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि अभियुक्त द्वारा दर्शाई गई फर्म मौके पर संचालित नहीं पाई गई। न तो वहां कोई मेडिकल स्टोर था और न ही दवा कारोबार से जुड़े वैध साक्ष्य मिले। वहीं, बैंक खातों की जांच में लगभग 15 करोड़ रुपये का संदिग्ध लेन-देन सामने आया, जिससे बड़े पैमाने पर अवैध सप्लाई की पुष्टि होती है।

पुलिस ने कफ सिरप सप्लाई से जुड़े बिल, परिवहन में प्रयुक्त वाहनों और ट्रेसबिलिटी से संबंधित दस्तावेज जीएसटी विभाग वाराणसी और नई दिल्ली को जांच के लिए भेज दिए हैं। मामले में नेटवर्क से जुड़े अन्य सहयोगियों और सप्लाई चेन की भूमिका की भी गहनता से जांच की जा रही है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!