चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: मोहरगंज धमाका कांड के मुख्य आरोपी विकास सिंह को रिमांड पर लेकर पुलिस ने विस्फोटक सामग्री व अवैध पिस्टल बरामद की

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज में किन्नरों के मकान को धमाके से उड़ाने के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज घटना के मुख्य आरोपी विकास सिंह को पुलिस ने रिमांड (PCR) पर लेकर उसकी निशानदेही पर विस्फोटक सामग्री और अवैध हथियार बरामद किया है।

थानाध्यक्ष बलुआ अतुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मु0अ0सं0 327/25 से संबंधित अभियुक्त विकास सिंह निवासी ग्राम सराय, थाना बलुआ को रिमांड पर लिया।

रिमांड के दौरान अभियुक्त की निशानदेही पर बलुआ क्षेत्र में गंगा नदी पुल के नीचे, ग्राम सराय की सीमा में छिपाकर रखी गई सामग्री बरामद की गई। बरामदगी में चार जिलेटिन राड (विस्फोटक पदार्थ), एक एडी कनेक्टर, एक डीएफ वायर, एक एल्युमीनियम का इलेक्ट्रिक वायर तथा एक प्लास्टिक के डिब्बे में एक अवैध पिस्टल .22 बोर मय मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस .22 बोर शामिल हैं। पुलिस द्वारा बरामद सामग्री के संबंध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अपराधिक इतिहास:
अभियुक्त विकास सिंह का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके विरुद्ध थाना बलुआ में विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, मारपीट, धमकी, बलवा, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट तथा विस्फोटक पदार्थ अधिनियम से संबंधित मामले शामिल हैं। वर्तमान प्रकरण में भी उसके विरुद्ध बीएनएस की गंभीर धाराओं के साथ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!