
Chandauli News: चंदौली की की उभरती म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी LTP Calculator Financial Technology Private Limited ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। कंपनी को गुजरात के सूरत में आयोजित NJ Wealth के “Emerging Partner Training–2025” कार्यक्रम के दौरान “Highest Business Mobilised Winner” के प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान कंपनी को Emerging Partner श्रेणी में पूरे देश में सर्वाधिक SIP एवं म्यूचुअल फंड निवेश जुटाने के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया।
कंपनी का परिचय
LTP Calculator Financial Technology Private Limited के निदेशक डॉ. विनय प्रकाश तिवारी और लक्ष्मी तिवारी हैं। कंपनी म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में SIP और दीर्घकालीन निवेश के माध्यम से देशभर के निवेशकों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।
अखिल भारतीय मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन
NJ Wealth द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से चयनित उभरते बिजनेस पार्टनर्स ने भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच LTP Calculator ने Emerging Partner श्रेणी में पूरे भारत में सबसे अधिक SIP और म्यूचुअल फंड निवेश मोबिलाइज़ कर यह सम्मान अपने नाम किया।
उपलब्धि पर निदेशकों की प्रतिक्रिया
इस उपलब्धि पर कंपनी के निदेशक डॉ. विनय प्रकाश तिवारी ने कहा कि यह सम्मान हजारों निवेशकों के विश्वास और सहयोग का परिणाम है। उन्होंने बताया कि कंपनी का उद्देश्य केवल निवेश कराना नहीं, बल्कि आमजन को वित्तीय रूप से जागरूक और आत्मनिर्भर बनाना है।
वहीं निदेशक लक्ष्मी तिवारी ने कहा कि यह सम्मान कंपनी के लिए गर्व का विषय है और इससे देशभर में निवेश जागरूकता तथा SIP संस्कृति को बढ़ावा देने की प्रेरणा मिलेगी।

