क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

धानापुर में लूटी गई आटो बरामद, पिता-पुत्र ने दिया था घटना को अंजाम

चंदौली। पुलिस की सक्रियता काम कर गई। धानापुर थाना क्षेत्र के भदाहूं गांव के पास से गुरुवार की देर रात चालक को नशीला भभूत खिलाकर लूटी गई आटो पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही बलुआ थाना क्षेत्र के पपौरा गांव से बरामद कर ली। घटना को अंजाम देने वाले जीयनपुर गांव निवासी पिता-पुत्र फिलहाल फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। आटो को धानापुर थाना ले आया गया है।


गुरुवार की रात दो लोगों ने अलीनगर थाना क्षेत्र के अमोघपुर गांव निवासी किशन की आटो मुगलसराय से धानापुर के लिए बुक की। दोनों किसी बाबा के यहां गए। वहां से भभूत और माला लेने के बाद आटो चालक को वापस चलने को कहा। भदाहूं गांव के पास चालक किशन को भभूत में नशीला पदार्थ खिला दिया और उसके बेहोश होने के बाद नकदी औ आटो लूकटर भाग निकले। जानकारी होते ही पुलिस सक्रिय हो गई। जगह-जगह नाकाबंदी कर दी गई। पुलिस के अनुसार आरोपित पिता-पुत्र लूट की आटो के साथ पपौरा गांव में अपने दूर से रिश्तेदार के यहां पहुंचे। रिश्तेदार और गांव के लोगों को को उनकी कारगुजारियों की पहले से ही जानकारी थी। इसलिए शरण देने से मना करते हुए भगा दिया। पुलिस की घेराबंदी बढ़ती देख दोनों आटो छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने आटो बरामद कर ली है। आरोपितों की पहचान धानापुर थाना क्षेत्र के जीयनपुर निवासी जयप्रकाश और उसके पुत्र शेरू के रूप में की गई है। धानापुर थाना प्रभारी तेजप्रताप सिंह ने बताया कि आरोपितों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!