fbpx
चंदौलीचुनाव 2024

Loksabha Election 2024 : चंदौली पहुंचे पुलिस प्रेक्षक, जारी किया नंबर, आमजन कर सकते हैं शिकायत

चंदौली। लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने संसदीय क्षेत्र चंदौली लोकसभा के लिए पुलिस प्रेक्षक अधिकारी की तैनाती कर दी है। चन्दौली लोक सभा क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 2013 बैच के अधिकारी आईपीएस अधिकारी हितेश चौधरी को पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया है। वे बुधवार को जिले में पहुंचे। उन्होंने चुनाव की तैयारियों के बाबत नोडल अधिकारियों से जानकारी ली।

 

पुलिस प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन के दौरान आने वाली शिकायतों का न सिर्फ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो। सभी शिकायतों पर त्वरित गति से कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूरी निष्पक्षता के साथ मतदान प्रक्रिया सम्पूर्ण कराएं। किसी अधिकारी को कहीं कोई सन्देह हो तो वो अपने उच्चाधिकारियों से बात करें। साथ ही चुनाव ड्यूटी संबंधित जो भी राइटअप है उसका भली भांति अवलोकन कर लें। लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Back to top button