
तरुण भार्गव
चंदौली। नागपंचमी के अवसर पर मंगलवार को चकिया नगर में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजयी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
नागपंचमी के उपलक्ष्य में खेलकूद व कुश्ती का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में नगर के काली जी मंदिर प्रांगण में कुश्ती प्रतियोगिता के साथ ही ओम सेवा समिति की ओर से दौड़, साइकिल रेस, लूडो, धीमी रेस आदि खेल प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गईं। इसमें नगर के युवाओं ने दमखम दिखाया। एक हजार मीटर दौड़ में विजय चौहान ने पहला, हिमांशु ने दूसरा, 200 मीटर में सुरेश ने प्रथम व वाहिद ने द्वितीय, 100 मीटर में सुरेश ने प्रथम स्थान तथा शिवम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। धीमी रेस में अनीश ने प्रथम और धीरज मोदनवाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लूडो में आशु शर्मा प्रथम स्थान पर रहे। समिति के संरक्षक सुजीत जायसवाल व अन्य पदाधिकारियों ने सभी विजयी प्रतिभागियों को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया।