
वाराणसी। बिजली विभाग के कर्मचारी की लापरवाही की वजह से सारनाथ में संविदा लाइनमैन की जान चली गई। वहीं सिगरा क्षेत्र में एक बिजली कर्मी गंभीर रूप से झुलस गया। एक ही दिन में बिजली विभाग की दो घटनाएं शहर में चर्चा का विषय बन गई है।
जानकारी के अनुसार, संविदा लाइनमैन शिवप्रकाश पाल (25) शक्तिपीठ उपकेंद्र से सचिन, अमित सहित अन्य कर्मियों के साथ अनमोल नगर में फॉल्ट ठीक करने आया था। शटडाउन लेने के बाद ट्रांसफार्मर पर चढ़कर काम करने के दौरान करंट लगने से शिवप्रकाश जमीन पर गिर पड़ा।
मौके पर मौजूद साथियों ने आनन-फानन शिवप्रकाश को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। घटना के बाद सारनाथ क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति काफी देर तक प्रभावित रही।
इधर, सिगरा के चंद्रिका नगर कॉलोनी के पास बिजली पोल पर चढ़ा कर्मचारी करंट लगने के बाद पोल पर ही लटका रहा। लोगों ने समझा की उसकी मौत हो चुकी है। लेकिन जैसे ही मौके पर मौजूद लोगों को दिखा कि कर्मचारी कुछ हरकत कर रहा है तो लाइन कटवाकर उसे नीचे उतारा और अस्पताल भिजवाया। कर्मचारी का नाम ज्ञानेंद्र (30) है। चौकाघाट विद्युत उपकेंद्र के संविदा कर्मचारी के तौर पर वह कार्यरत है।