fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: चंदौली में आकाशीय बिजली का कहर जारी, चपेट में आकर महिला की मौत

चंदौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव में 60 वर्षीय महिला की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतका की शिनाख्त तारा देवी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार तारा देवी खेत में धान की रोपाई कर रही थीं, इसी दौरान अचानक मौसम बदला और तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गईं। परिजन तुरंत उन्हें शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। इस हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Back to top button