क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में आकाशीय बिजली का कहर, महिला सहित दो जानवरों की मौत, युवती गंभीर रूप से झुलसी

तरुण भार्गव

चंदौली। जिले में आकाशीय बिजली का कहर जारी है। बुधवार को चकिया तहसील क्षेत्र में महिला की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई थी। वहीं गुरुवार को भी आसमान से मौत बनकर टूटी बिजली ने 45 वर्षीय महिला और दो बकरियों की जोन ले ली। वहीं एक युवती और बछड़ा झुलस गए। युवती का इलाज चकिया स्थित संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है।

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर महिला की मौत
चकिया क्षेत्र के बसाढ़ी गांव निवासी दुलारे की पत्नी जागा 45 वर्ष घर के बाहर कुछ काम कर रही थी। अचानक गरज चमक के साथ तेज बारिश होने लगी। जागा सुरक्षित स्थान पर पहुंच पाती तब तक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। परिजन आनन-फानन में उसे लेकर संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मुबारकपुर गांव निवासी कमलेश की 28 वर्षीय पत्नी सीमा आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई, जिसका इलाज चकिया स्थित संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है। पुलिस ने मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जबकि ग्रामीणों ने लेखपाल को घटना के बाबत सूचना दे दी है।

दो बकरियों की भी मौत, बछड़ा झुलसा
चकिया ब्लाक के पीतपुर गांव में रामसकल की पत्नी तारा देवी अपनी दो बकरियां और बछड़े को चरा रही थीं। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों बकरियों की मौत हो गई जबकि बछड़ा झुलस गया। घटना से गरीब परिवार को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।

Back to top button
error: Content is protected !!