ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: चंदौली में ग्रीन बेल्ट पर भूमाफियाओं का कब्जा, पर्यावरणीय नियमों की उड़ रही धज्जियां

 

चंदौली।  जनपद में भूमाफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे ग्रीन बेल्ट और जलनिकायों की जमीन पर भी अवैध कब्जा करने से नहीं चूक रहे। खासकर मुगलसराय तहसील क्षेत्र के कमलापुर और डीहवां महेवा मौजा में ग्रीन बेल्ट की जमीन पर अवैध प्लाटिंग का धंधा खुलेआम फल-फूल रहा है।

सूत्रों के अनुसार इन क्षेत्रों में ‘काशी ग्रीन सिटी’ और ‘सृष्टि नगर’ नामक अवैध कॉलोनियों का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें पर्यावरणीय नियमों और भूमि उपयोग नीति का घोर उल्लंघन किया जा रहा है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह सब कुछ वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) की आंखों के सामने और कथित मौन स्वीकृति से हो रहा है।

इस अवैध प्लाटिंग रैकेट में कुछ लोगों की भूमिका सामने आई है, जो ग्रीन बेल्ट पर कब्जा कर प्लॉट काटकर करोड़ों की कमाई कर रहे हैं। ये कॉलोनियां न केवल पर्यावरण के लिए खतरा बन रही हैं, बल्कि शासन और प्रशासन की निष्क्रियता पर भी सवाल खड़े करती हैं।

इस गंभीर मामले पर जब जोनल अधिकारी गौरव सिंह से पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि “ग्रीन बेल्ट की जमीन पर प्लाटिंग कानूनन अवैध है। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।”

पर्यावरण और कानून दोनों पर संकट

ग्रीन बेल्ट की जमीन पर अवैध निर्माण केवल हरियाली और पारिस्थितिक तंत्र को नुकसान नहीं पहुंचा रहा, बल्कि यह कानूनी व्यवस्था की कमजोरी को भी उजागर करता है। शासन स्तर से इस पर शीघ्र हस्तक्षेप न किया गया तो चंदौली में शहरी विकास के नाम पर अवैध कॉलोनियों का जंगल खड़ा हो जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!