क्राइमचंदौली

Chandauli News : लव ट्राइ एंगल में हुई थी दवा व्यापारी की हत्या, प्रेमिका की बेवफाई से बौखलाए पूर्व प्रेमी ने मारी गोली, कप्तान देंगे 25 हजार ईनाम

चंदौली। सदर कोतवाली के पिपरपतिया नहर पुल के समीप पिछले दिनों गोली मारकर दवा व्यापारी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने दवा कारोबारी चंदौली के इंदिरा नगर निवासी धीरज गुप्ता की हत्या करने वाले उसकी प्रेमिका के पूर्व प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त 32 बोर की पिस्टल, कारतूस, मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया। एसपी अंकुर अग्रवाल ने सोमवार को पुलिस लाइन में इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की।

 

एसपी ने बताया कि 11 फरवरी की शाम मेडिकल स्टोर संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के अनावरण के लिए सीओ सदर व सीओ मुगलसराय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चंदौली, स्वाट टीम, सर्विलांस व आईजीआरएस प्रभारी की टीम को लगाया गया था। धरातलीय व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों और संदिग्ध व्यक्तियो से पूछताछ के आधार पर पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे। पता चला कि प्रेम प्रसंग में शशिकांत यादव ने घटना को अंजाम दिया है। दरअसल, हथियानी गांव में ब्यूटी पार्लर संचालिका से शशिकांत का पहले प्रेमप्रसंग चल रहा था। कुछ समय बाद ब्यूटी पार्लर संचालिका की धीरज गुप्ता से बातचीत होने लगी। इससे वह धीरे-धीरे शशिकांत से दूर होने लगी। जब शशिकांत को इसकी जानकारी हुई तो उसने ब्यूटी पार्लर संचालिका को धीरज से दूर रहने के लिए कहने लगा। इसके बाद भी ब्यूटी पार्लर संचालिका धीरज से बात करती रही। शशिकांत ने 30 जनवरी को पार्लर संचालिका को फोन कर धीरज से बात न करने के लिए बोला। वहीं धीरज को रास्ते से हटाने की बात कही थी। इससे नाराज होकर प्रेमिका ने उसका नंबर ब्लाक कर दिया। इससे वह और आग बबूला हो गया और उसी दिन धीरज गुप्ता को फोन कर शशिकांत ने धमकी दी थी कि तुम यदि अब ब्यूटी पार्लर संचालिका से बात करना बंद नहीं किए तो तुम्हे जान से हाथ धोना पड़ेगा। धीरज ने यह बात ब्यूटी पार्लर संचालिका को बतायी थी, उसके बाद भी ब्यूटी पार्लर संचालिका और धीरज की बात होती रही। इससे क्षुब्ध होकर शशिकांत ने धीरज को रास्ते से हटाने की साजिश रची। घटना वाले दिन शाम साढ़े सात बजे अपने दो साथियों के साथ पिपरपतियां नहर पुल के पास घात लगाकर बैठा था। जैसे ही धीरज गुप्ता मेडिकल स्टोर बंद कर घर जाने के लिए बाइक से निकले और पुल के पास पहुंचे तभी शशिकांत ने उनकी गर्दन में गोली मार दी। वहीं बाइक पर सवार होकर तीनों मौके से फरार हो गए। एसपी ने बताया कि साक्ष्य के आधार पर दो गोपनीय लोगों के नाम सामने आए हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!