ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : इलाज के दौरान बालक की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, लापरवाही का लगाया आरोप

चंदौली। चहनियां स्थित निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बालक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों और ग्रामीणों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

अमलाई गांव निवासी बहादुर पासवान के सात वर्षीय अंकित की तबीयत मंगलवार की रात अचानक खराब हो गई। से पेट दर्द और तेज बुखार की शिकायत हुई। परिजन देर रात उसे चहनियां क्षेत्र स्थित रक्षा हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने बच्चे को भर्ती कर दवा देना शुरू किया। हालांकि दवा के बाद भी अंकित को घबराहट होने लगी। इसी बीच डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद उसकी तबीयत और बिगड़ गई।

 

बताया कि इंजेक्शन लगाने के बाद बच्चे की हालत लगातार खराब होती गई और सुबह तक उसका शरीर काम करना बंद कर दिया। जब परिजनों ने डॉक्टर से बच्चे की स्थिति पर सवाल किया तो डॉक्टर ने उसे रेफर करने की बात कही। आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने बच्चे के मृत होने पर शव को बाहर कर दिया और जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने का प्रयास किया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पुलिस पहुंची और हालात को संभालने का प्रयास किया। थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Back to top button