ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में तस्करी का नया तरीका, आप भी जानकर रह जाएंगे हैरान, पुलिस ने 536 लीटर अवैध शराब पकड़ी

चंदौली। शराब तस्करी की एक नयी और शातिर तरकीब को चंदौली पुलिस ने नाकाम कर दिया। शुक्रवार को ट्रैक्टर-ट्राली में ईंटों के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही 536 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी। साथ ही तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत तीन लाख रुपये आंकी गई है।

प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय को सटीक सूचना मिली कि तस्कर ट्रैक्टर-ट्राली में सेंटरिंग बनाकर ईंट के नीचे शराब की बड़ी खेप छिपाकर ले जा रहे हैं। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। वहीं एनएच-02 पर स्थित ग्राम जेठमलपुर के सम्राट ढाबा के सामने चेकिंग के दौरान एक महिंद्रा ट्रैक्टर-ट्राली को रोका गया। ट्रॉली में ऊपर ईंट लदी हुई थी जबकि नीचे लोहे की सेटरिंग में छिपाकर शराब की पेटियां रखी गई थीं। जांच करने पर पुलिस को विभिन्न ब्रांड्स की कुल 61 पेटियों में 536 लीटर अंग्रेजी शराब मिली।

 

गिरफ्तार अभियुक्त परमहंस राम भेलमा, थाना कुदरा, कैमूर (बिहार) का निवासी है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ ही उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल मो. नासिरुद्दीन, आरक्षी मनिराम दूबे, बृजेश चौहान और राजू सिंह शामिल रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!