fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

Chandauli News : टीबी नोटिफिकेशन में फिसड्डी, सदर, बरहनी व नियामताबाद एमओआईसी से स्पष्टीकरण

चंदौली। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें जिलाधिकारी ईशा दुहन ने स्वास्थ्य योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने आरसीएच रजिस्ट्रेशन में सदर ब्लाक, टीबी नोटिफिकेशन में बरहनी और नियामताबाद ब्लाक की स्थिति खराब होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए तीनों एमओआईसी से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश सीएमओ डा. वाईके राय को दिया। चेताया कि यदि सुधार नहीं हुआ तो विभागीय कार्रवाई तय है।

 

बैठक में जननी सुरक्षा योजना,जननी शिशु सुरक्षा,परिवार नियोजन,नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण,प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना,आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनारोग्य योजना राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई। डीएम ने जेएसवाई  के लाभार्थियों के भुगतान में बरहनी की प्रगति ठीक न होने पर और मेहनत और कैम्प लगाकर भुगतान कराने को कहा। बोलीं, निक्षय पोषण का भुगतान शतप्रतिशत हो। आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाने में प्रगति के लिए आशाओं को लक्ष्य दिया जाए। उन्होंने आरबीएसके की खराब प्रगति पर नाराजगी जताई। कहा कि अगली बैठक तक स्थिति ठीक होनी चाहिए, वरना संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है। गर्भवती महिलाएं व शिशुओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाए। कहा कि जिन विभागों की स्थिति ठीक नहीं, उन विभागों की बैठक कराकर रणनीति तैयार करें। सभी चिकित्सालय पर हेल्थ एटीएम लगवाने का कार्य दिसंबर तक पूरा कराएं। सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में प्रत्येक माह के द्वितीय शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम बनाकर भेजें। बैठक में बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे, डीपीओ समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!