क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: भाभी को मायके से ले जाने की जिद में देवर ने फांसी लगाकर दी जान

चंदौली।  चकिया कोतवाली क्षेत्र के  मुबारकपुर मझराती बस्ती में बुधवार रात युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक बद्रीनारायण (22 वर्ष), पुत्र स्व. संतोष ग्राम चिरुई, थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र का रहने वाला था।

बद्रीनारायण के बड़े भाई भगवान दास का विवाह मझराती गांव की रोशनी कुमारी, पुत्री सुभाष कोल से हुआ था। भगवान दास की मृत्यु हो जाने के बाद रोशनी अपने देवर बद्रीनारायण के साथ रहने लगी थी। लगभग एक सप्ताह पहले बद्रीनारायण ने रोशनी को मायके छोड़ दिया था।

बुधवार को बद्रीनारायण मझराती पहुंचा और रोशनी को अपने साथ ससुराल ले जाने की जिद करने लगा। इस पर रोशनी ने अगले दिन जाने की बात कही, लेकिन वह तुरंत ही चलने पर अड़ा रहा। जब रोशनी तैयार नहीं हुई तो गुस्से में आकर बद्रीनारायण ने पास के एक पेड़ पर, जिसमें साड़ी का झूला बंधा हुआ था, फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Back to top button