ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : लतीफशाह कुंड में नहाते वक्त युवक की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह बांध के नीचे कुंड में नहाते वक्त युवक गहरे पानी में डूब गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बरामद किया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। युवक परिवार के लोगों के साथ घूमने आया था।

छोटा मिर्जापुर निवासी राजू परिवार के लोगों के साथ ऑटो से लतीफशाह घूमने आया था। वह लतीफशाह बांध के नीचे कुंड में नहाने लगा। इसी दौरान गहरे पानी में डूब गया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और गोताखोरों की मदद से शव बरामद कर लिया।

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। हादसे के बाद तलीफशाह बांध पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े होने लगे हैं। बिना अनुमति नौकायन और स्नान करने से इस तरह की घटनाएं होती हैं। प्रशासन की ओर से तलीफशाह बांध और कुंड में स्नान करने पर रोक है।

Back to top button
error: Content is protected !!