
चंदौली। जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण हुआ। वहीं वीर सपूतों को याद किया गया। जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। वहीं एसपी ने पुलिस लाइन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। डीआरएम डीडीयू मंडल उदय सिंह मीना मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया। इस दौरान सामूहिक राष्ट्र गान के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। स्कूल-कॉलेजों में भी ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।
तस्वीरों में देखिये स्वतंत्रता दिवस का उत्साह
जिलाधिकारी कार्यालय
पुलिस लाइन
डीडीयू मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय