
चंदौली। अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा के तत्वाधान में श्री श्री 1008 गणिनाथ महाराज का वार्षिक पूजन उत्सव शनिवार को मुगलसराय के अग्रवाल सेवा संस्थान में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान श्री श्री 1008 गणिनाथ महाराज का पूजन विधि विधान पूर्वक किया गया। इसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत व मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल और विशिष्ट अतिथि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल गुप्ता व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद मौजूद रहे। विधायक ने कहा की हलवाई समाज अपने आप में ही बड़ी हस्ती रखता है और सामाजिक तौर पर भी हमारी संख्या बहुत बड़ी है वह अपने जिले के साथ-साथ वैश्य समाज का बेटा होने के नाते अपने भाई बंधुओं को किसी प्रकार की कभी भी कोई सहायता की जरूरत पड़े तो वह सदैव सभी के साथ खड़े रहेंगे।
अंत में बच्चों द्वारा शिव-पार्वती व राधे कृष्ण की झांकी का भी अवलोकन कराया गया। इसे देखकर वहां मौजूद हजारों संख्या में लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया कि हमारे कुल देवता बाबा गणिनाथ महाराज का पूजन उत्सव हम इसी तरह प्रत्येक वर्ष बड़े ही हर्षोल्लाह से मनाते रहेंगे आगे मद्धेशिया समाज अपने समाज के साथ-साथ अन्य लोगों के भी सहायता और मदद के लिए तत्पर रहेगा।
कार्यक्रम में महामंत्री हरेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता, उपाध्यक्ष काशीनाथ गुप्ता, विकासदीप, सागर गुप्ता, सुरेश कुमार, जगदीश कुमार, रामाश्रय गुप्ता, अंकित गुप्ता, अनिल गुप्ता, कन्हैया गुप्ता व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।