
चंदौली। जिले में चल रही विभिन्न निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जनहित से जुड़ी परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई और कार्यदायी संस्थाओं को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी संबंधित एजेंसियों को निर्देशित किया गया कि समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता पारदर्शिता, गुणवत्ता और निर्धारित समय-सीमा में कार्यों को पूरा करना है।
अनुपस्थित अधिशासी अभियंताओं को किया तलब
बैठक में जल निगम, सेतु निगम एवं सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंताओं की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सायं 06 बजे तक कलेक्ट्रेट में उपस्थित होने का निर्देश दिया और उनकी अनुपस्थिति पर चेतावनी पत्र जारी करने का आदेश भी दिया।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़ी परियोजनाओं में कोई कोताही नहीं चलेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत सांई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाई के राय, अधिशासी अभियंता (PWD) राजेश कुमार, डीसी नरेगा, डीडी एग्रीकल्चर, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।