चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

चंदौली में आज चुनावी हुंकार भरेंगे सीएम योगी व पूर्व सीएम अखिलेश, रक्षा मंत्री राजनाथ व शिवराज की भी जनसभा

चंदौली। पांच मार्च की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। आखिरी चरण के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ व पूर्व सीएम अखिलेश यादव मंच से हुंकार भरेंगे। वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व एमपी के सीएम शिवराज सिंह भी जनसभा को संबोधित करेंगे।

सीएम योगी धानापुर के अमर शहीद इंटर कालेज में जनसभा करेंगे। यहां से सैयदराजा व सकलडीहा के साथ ही जिले की चारों विधानसभा को साधने का प्रयास करेंगे। सीएम का उड़न खटोला करीब दोपहर 11 बजे धानापुर उतरेंगा। यहां 45 मिनट धानापुर में रहने के बाद रवाना हो जाएंगे। चंदौली जिले की चार सीटों में तीन पर भाजपा का कब्जा है। जबकि सकलडीहा सीट समाजवादी पार्टी के खाते में है। ऐसे में जिले में विपक्ष का क्लीन स्वीप करने के लिए भाजपा ने रणनीति के तहत चुनावी जनसभाओं का कार्यक्रम तय किया है। पूर्व सीएम अखिलेश की जनसभा मुख्यालय स्थित पालीटेक्निक कालेज में होगी। अखिलेश चंदौली में सपा की खोई जमीन वापस पाने का प्रयास करेंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में सपा को सिर्फ एक सीट पर कामयाबी मिली थी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चकिया के आदित्यनारायण राजकीय इंटर कालेज में लोगों को संबोधित करेंगे। जिले में आखिरी चरण में सात मार्च को मतदान होगा। इसके लिए राजनीतिक दल मैदान मारने की जुगत में लगे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!