fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : BJP प्रत्याशी रहे ओपी के आरोपों पर चेयरमैन का आया जवाब, जानिये क्या बोले गुड्डू यादव

चंदौली। सदर नगर पंचायत से बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे ओमप्रकाश सिंह ओपी के आरोपों पर चैयरमैन गुड्डू यादव ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी रहे ओमप्रकाश सिंह अपनी ही सरकार व आयोग की मंशा पर सवाल खड़े कर रहे हैं। हालांकि, जिस तरह की भी जांच हो, उसमें हरसंभव सहयोग करेंगे।

 

ओमप्रकाश सिंह ने खटखटाया है न्यायालय का दरवाजा

ओमप्रकाश सिंह ने निकाय चुनाव (Nagar Nikay Election-2023) की पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए हैं। आरोप लगाया है कि मतदान व मतगणना में खूब धांधली की गई। उन्हें 446 ऐसे मतदाताओं की जानकारी मिली है, जिन्होंने अलग-अलग बूथों पर जाकर दो बार मतदान किया। इसके अलावा मतगणना की प्रक्रिया भी पारदर्शी नहीं थी। इसकी वजह से उनकी हार हुई। उन्होंने अदालत से न्याय की गुहार लगाई है। दरअसल, ओमप्रकाश सिंह भाजपा से नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे। तीन सौ से अधिक वोटों से उनकी पराजय हुई। निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे गुड्डू यादव ने उन्हें हरा दिया। ओमप्रकाश सिंह ने चुनावी प्रक्रिया पर सवाल खड़े करते हुए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। चेयरमैन के खिलाफ याचिका दाखिल होने से खलबली मची है।

 

आरोपों पर चेयरमैन का जवाब

(Chandauli) नगर पंचायत चेयरमैन गुड्डू यादव का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी रहे ओपी सिंह कहीं भी अपनी बात रखने और जाने के लिए स्वतंत्र हैं। चुनाव प्रक्रिया में पूरी तरह पारदर्शिता बरती गई थी। इस पर मुझे कोई संदेह नहीं है। ओपी सिंह ने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर आयोग और अपनी सरकार की मंशा को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!