fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : व्यासनगर रेलवे स्टेशन पर बनेगा टर्मिनल, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, पीएम ने दी सौगात, कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण

चंदौली। जिले के व्यास नगर रेलवे स्टेशन पर टर्मिनल बनेगा। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में 41 हजार करोड़ रुपये से अधिक की 2000 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसमें 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास, 1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास का लोकार्पण व शिलान्यास शामिल है। पीएम के कार्यक्रम का व्यास नगर स्टेशन पर लाइव प्रसारण किया गया। केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय के साथ भाजपाजनों व जनपदवासियों ने पीएम के कार्यक्रम का प्रसारण देखा।

 

उत्तर मध्य रेलवे के अपर मंडल रेल प्रबंधक लालजी चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया। वहीं व्यास नगर स्टेशन पर होने वाले विकास कार्यों की रूपरेखा लोगों के समक्ष रखी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तर रेलवे का व्यासनगर रेलवे स्टेशन का टर्मिनल का शिलान्यास हुआ है। मालगाड़ियों के परिचालन और यात्री सुविधाओं के लिए 25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें 3 करोड़ रुपये का काम कराया जा चुका है। आगे 1000 करोड़ रुपये से 2 नई लाइनें बिछाई जाएंगी। उन्होंने इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री व रेलमंत्री का आभार जताया। इसके साथ ही 2047 के विकसित भारत और रेलवे विषय पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए और सभी छात्र-छात्राओं का हौसला भी बढ़ाया। कार्यक्रम में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ भाजपा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!