
चंदौली। शहाबगंज-गांधीनगर मार्ग की सफाई का काम पूर्वांचल टाइम्स में खबर प्रसारित होने के तीन घंटे बाद ही शुरू हो गया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने इसका संज्ञान लिया और संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातकर समस्या के समाधान के निर्देश दिए। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विभाग की ओर से सड़क की सफाई का काम शुरू करा दिया गया। मामला एसडीएम तक भी पहुंचा। उपजिलाधिकारी ने नहर की सफाई के बाद किनारे पर मिट्टी और सिल्ट छोड़ने वाले ठेकेदार और जेई को भी तलब करने के संकेत दिए हैं।
दरअसल, शहाबगंज-गांधी नगर मार्ग पर नहर की सफाई के बाद मिट्टी किनारे ही छोड़ दी गई थी। बारिश के बाद मिट्टी बहकर सड़क पर फैल गई। स्थिति यह रही कि कई वाहन कीचड़ में फंस गए। रात भर वाहन फंसे रहे। पूर्वांचल टाइम्स ने समस्या को लेकर प्रमुखता के साथ खबर प्रसारित की। इसमें एक व्यक्ति की ओर से एसपी से की गई फरियाद का भी उल्लेख किया गया। कप्तान ने आमजन की गंभीर समस्या के संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों से बात की।
इसका असर रहा कि खबर प्रसारित होने के दो घंटे बाद ही सड़क की सफाई का काम शुरू करा दिया गया। ट्रैक्टर से सड़क पर फैली मिट्टी को साफ कराया जा रहा है। उपजिलाधिकारी की ओर से जेई और ठेकेदार को तलब किया जा सकता है, जिनकी लापरवाही के चलते लोगों को गंभीर समस्या झेलनी पड़ी।