fbpx
वाराणसी

वाराणसी के जंगमबाड़ी इलाके में तेज धमाके के साथ ढह गया मकान, मलबे में दबे परिवार के लोग

मलबे ने निकाले गए तीन लोग

वाराणसी। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के जंगमबाड़ी मोहल्ले में गुरुवार रात तेज धमाके के साथ एक मकान की छत गिर गई। घटना के वक्त घर में मौजूद लोग मलबे में दब गए। धमाके की आवाज सुनकर आस पास के लोग और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। आनन फानन राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

लोगों और पुलिस की मदद से मलबे में से तीन लोगों को सुरक्षित निकाला गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड मलबे में परिवार के और लोगों की तलाश कर रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। खबर लिखे जाने तक पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू कार्य में जुटी रही।

पड़ोसियों के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि लगा जैसे कोई बम फटा हो। घटना के बाद मोहल्ले में मची अफरा तफरी का भी एक वीडिया वायरल हो रहा है। जिस मकान में यह हादसा वो काफी पुराना है। मकान में कुल 17 लोग रहते थे। हादसे के वक्त घर में चार लोग ही मौजूद थे।

क्षेत्रीय लोगों के अनुसार, सिलेंडर फटने से ये हादसा हुआ है। खबर लिखे जाने तक सही कारणों का पता नहीं चला है। फिलहाल मौके पर पुलिस और फोर्स राहतकार्य में लगी है।

 

Back to top button