क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में भीषण सड़क हादसा (Road Accident), डंपर और कार की टक्कर में दो की मौत, चार घायल

चंदौली। सदर कोतवाली (Chandauli kotwali) अंतर्गत नवीन मंडी के समीप हाईवे पर शुक्रवार की देर रात कार और डंपर में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बिहार निवासी सभी युवक जौनपुर से वापस घर लौट रहे थे।

बिहार राज्य के भभुआ जिले के चैनपुर थाना अंतर्गत अलग-अलग गांव के निवासी अजय सिंह पटेल 30 वर्ष, सतीश पासवान 28 वर्ष, विनीत सिंह 30 वर्ष, सुरेश बिंद 24 वर्ष, विवेक कुमार बिंद 20 वर्ष तथा रुपेश पटेल 22 वर्ष हर घर जल नल योजना में काम करते हैं। देर रात जौनपुर से कार्य कर वापस बिहार की तरफ जा रहे थे। मंडी समिति के पास हाईवे पर डंपर से टक्कर हो गई। अजय सिंह पटेल तथा सतीश पासवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां विनीत सिंह की हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। सदर कोतवाली पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी में रखवा दिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!