fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : शिक्षामित्रों ने नियमावली में संशोधन कर पुनः समायोजन की उठाई मांग, एडीएम को सौंपा छह सूत्रीय ज्ञापन 

चंदौली। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की मीटिंग मंगलवार को बिछियां स्थित धरनास्थल पर हुई। इसमें समायोजन रद्द होने के सदमे से जान गंवाने वाले शिक्षामित्र साथियों को याद किया। इसके बाद जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। एडीएम को छह सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। नियमावली में संशोधन कर दोबारा समायोजित करने की मांग की।

 

जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत यादव अजीत ने कहा कि प्रदेश के शिक्षामित्र पिछले 22 वर्षों से गांव के गरीब शोषित वंचित व पिछड़े वर्ग के बच्चों को शिक्षित प्रदान करने का काम कर रहे हैं। लगभग 1.5 लाख शिक्षामित्र आज अपने बच्चों की पढ़ाई, परिवार की परवरिश, दवा-ईलाज व बच्चों की शादी आदि को लेकर चिंतित है। प्रदेश के शिक्षामित्रों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है। कहा कि शिक्षामित्रों की आर्थिक स्थिति सुधान नहीं हो पा रहा है जिस कारण शिक्षामित्रों के परिवार में असामयिक मृत्यु हो रही है जो कि अत्यंत कष्ट एवं पीड़ादायक है। मांग किया कि नियमावली में संशोधन कर शिक्षामित्रों की योग्यता पूर्ण कराकर पुनः समायोजित व नियमित किया जाए। समायोजन प्रक्रिया पूर्ण होने तक 12 माह 62 वर्ष की सेवा सुरक्षित करते हुए सम्मानजनक मानदेय दिया जाए। नई शिक्षा नीति में शिक्षामित्रों को शामिल करते हुए इनका भविष्य सुरक्षित किया जाए। कहा कि मृत शिक्षामित्रों को अहेतुक सहायता प्रदान करते हुए परिवार के आश्रित को जीविकोपार्जन हेतु नियुक्ति प्रदान की जाए। कहा कि टेट व सीटेट पास शिक्षामित्रों को नियमों में शिथिलता देते हुए सहायक अध्यापक पद पर नियमित किया जाए। मूल विद्यालय में वापसी से वंचित शिक्षामित्रों को पुनः एक अवसर प्रदान करते हुए मूलय विद्यालय में वापस किए जाए। साथ ही महिला शिक्षामित्रों को विवाह उपरांत उनके ससुराल के जनपद के विद्यालय में स्थानान्तरित किया जाए। कहा कि सात वर्षों से आर्थिक व मानसिक प्रताड़ना झेल रहे शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान किया जाए। इस अवसर हेमंत मौर्या, संगीता सिंह, श्यामदुलारी,नीता तिवारी,प्रीति सिंह,मिन्ता राय,सुनीता मौर्या, चिंता,नर्देश्वर मिश्रा,जेपी सिंह लालजी,बृजमोहन,युनूस,यशवंत, रामकरन,राजन राय,मनोज तिवारी,अनिल जायसवाल, आलोक गुप्ता,विकास दास, सियाराम राय,जयप्रकाश, नंदलाल गिरी,पंकज तिवारी आदि रहे। संचालन जिला महामंत्री राजेश सिंह ने किया।

Back to top button
error: Content is protected !!