संस्कृति एवं ज्योतिष

Dainik Rashifal : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल

Horoscope 18 February 2023 : आज दिनांक 18 फरवरी और दिन शनिवार (ShaniwarKa Rashifal) है। ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालती है। ज्योतिषाचार्य विमल जैन  सभी 12 राशियों (Aaj Ka Rashifal) के बारे में बता रहे हैं, चलिए जानते है कैसा रहेगा आज का आपका दिन।

मेष– भाग्योन्नति के नवीन आयाम, परिश्रम के अनुरूप सफलता, कठिनाइयों में कमी का एहसास, दूसरों के आश्वासनों से राहत, धन संचय की ओर प्रवृत्ति, यात्रा।

वृषभ– कार्यों में सफलता, आरोग्य सुख, आपसी सौहार्द, मनो-विनोद के सुअवसर प्राप्त, सुसमाचार की प्राप्ति, परिवार में मांगलिक आयोजन, धर्म-कर्म में रुचि।

मिथुन– दिनचर्या अव्यवस्थित, बौद्धिक क्षमता का हास, आय में न्यूनता, सदस्यों से गलतफहमी के शिकार, सुख में दिक्कतें, शत्रु सक्रिय, व्यर्थ का भाग दौड़।

कर्क– आरोग्य सुख में वृद्धि, महत्वपूर्ण योजनाएँ फली भूत, सम्मानपरक कृत्य सम्पन्न, राजकीय पक्ष से सहयोग, भोग-विलास में रुझान, नवस्थलों की यात्रा से हर्ष।

 

 

सिंह– निराशा का समापन, शुभ कार्यों में व्यय, मन प्रसन्न, व्यापारिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त, सामाजिक प्रतिष्ठा, अभिलाषा की पूर्ति, ज्ञान-विज्ञान में रुझान, हर्ष भी।

कन्या– कार्यों में सफलता, अधीनस्थ सहयोगियों से अपेक्षित सहयोग, नवप्रयास सार्थक, धन संचय में प्रवृत्ति, पारस्परिक संबंधों में प्रगाढ़ता, सुसमाचार प्राप्ति से खुशी ।

तुला– नवयोजना अधूरी, व्यापारिक हानि, जिम्मेदारियों को निभाने हेतु व्यय, आपसी मतभेद उजागर, गलतफहमी के शिकार, पठन-पाठन में अरुचि, मानसिक तनाव।

वृश्चिक-दिनमान अनुकूल, जटिल समस्याओं का समाधान, उत्तरदायित्व की पूर्ति हेतु व्यय, वरिष्ठजनों की सलाह मान्य, आर्थिक उन्नति का सुयोग, कार्यसिद्धि का प्रयास।

धनु– परिस्थितियाँ सुधार पर, मित्रों से विचार-विनियम, समस्या का समापन, लाभ का सुअवसर, परिवार में हर्षो्लास का वातावरण, शुभकृत्य सम्पादित, धर्म में आस्था।

मकर– आरोग्य सुख, सद्विचारों का उदय, पारिवारिक सुख शांति, मनोरंजन में रुझान, व्यापार में धन निवेश, धार्मिक क्रिया-कलापों में अभिरुचि, मान-सम्मान में वृद्धि।

कुम्भ– कार्यों में अड़चनें, आर्थिक प्रगति में व्यवधान, आत्मविश्वास में कमी, व्यक्ति विशेष से विश्वासघात की आशंका, इच्छा की पूर्ति में बाधा, आकस्मिक व्यय।

मीन– अभीष्ट सिद्धि का प्रयास सार्थक, नवीनयोजना में रुचि जागृत, स्थान परिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम, दाम्पत्य जीवन में मधुरता, शिक्षा में सफलता, धर्म में रुचि।

Back to top button