वाराणसी

वाराणसी : चौक थाने के हिस्ट्रीशीटर की सिर कूंचकर हत्या, एक दिन पहले बजड़े पर दोस्तों संग मना रहा था पार्टी

वाराणसी। चौक थाना अंतर्गत गढ़वासी टोला गऊमठ में रहने वाले एक परिवार के लिए होली का त्यौहार मातम में बदल गया। सिंधिया घाट पर नाव में सो रहे गोकुल साहनी नाम के व्यक्ति की सिर और चेहरा कूंचकर हत्या कर दी गई। मृतक गोकुल साहनी चौक थाने का हिस्ट्रीशीटर था और आए दिन उसकी किसी न किसी के साथ मारपीट होती रहती थी।

जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार रात की है। गोकुल रात में बजडडे पर ही सोता था। आस पास के लोगों ने बताया कि मंगलवार की रात गोकुल के साथ उसके परिचित के कुछ लोग बजड़े पर ही खीने पीने की पार्टी कर रहे थे। आशंका है कि इन्हीं में से किसी बाद पर विवाद होने पर गोकुल की सिर कूंचकर हत्या कर दी।

घटना की जानकारी पर मृतक के परिजन भी रोते-बिलखते पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ता शुरु की और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया। शव की शिनाख्त के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। पुलिस आस पास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!