fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मुंबई सोलापुर और साईनगर शिरडी वंदे भारत ट्रेन की हुई शुरूआत, पीएम के कार्यक्रम का पीडीडीयू नगर मंडल कार्यालय में हुआ प्रसारण

चंदौली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में मुंबई-सोलापुर और मुंबई-साईंनगर शिरडी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल कार्यालय सभागार में मुग़लसराय के साई भक्तों के साथ डीआरएम राजेश पांडेय सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में लाइव प्रसारण देखा। मुंबई और शिरडी के बीच ट्रेन चलने से साई भक्तों में अत्य‌धिक खुशी है।

 

मंडल कार्यालय सभागार में पूरे कार्यक्रम का डीआरएम राजेश पांडेय और वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधांशु रजन द्वारा कराया गया था। साई भक्तों के लिए लाइव प्रसारण किया गया था। प्रसारण देखने के लिए 2:30 बजे से ही अधिकारी और साई भक्त कार्यालय सभागार में पहुंच गए। कार्यक्रम के दौरान डीआरएम राजेश पांडेय ने कहा कि रेलवे लगातार लोगों की सुविधा व बेहतरी के लिए काम कर रहा है। शिरडी के लिए ट्रेन चलने से मुंबई और पुणे जैसे आर्थिक केंद्रों को आस्था के केंद्र जुड़ेंगे। नए वंदेभारत ट्रेन की अच्छी गत‌ि और क्वालिटीपूर्ण सेवा के कारण यह ट्रेन लोगों को पसंद भी आ रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!