fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

चंदौली : महानिदेशक वित्त की बैठक में गायब रहे डीडीएम नाबार्ड, शासन को जाएगा पत्र, वित्त पोषण योजनाओं की प्रगति की हुई समीक्षा

चंदौली। विशेष सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें वित्त पोषण से संबंधित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई। टास्क फोर्स के अध्यक्ष व महानिदेशक वित्त शिव सिंह यादव ने बिंदुवार योजनाओं की प्रगति जानी। डीडीएम नाबार्ड के बैठक में गायब रहने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके खिलाफ शासन को पत्र भेजने का निर्देश दिया। अफसरों को हिदायत दी कि केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) से संबंधित आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई की जाए। इसमें किसी तरह की सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

महानिदेशक ने कहा कि सरकार की ओऱ से संचालित वित्त पोषण योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्यवन किया जाना चाहिए। इसमें अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित की जाए। जनपद एवं विकासखंड स्तर पर जो भी बैठके होनी है उनको अविलंब करा लिया जाए। उन्होंने ऋण समानुपात में अपेक्षित प्रगति लाए जाने के निर्देश संबंधित बैंक के अधिकारियों को दिए। कहा कि एक जनपद एक उत्पाद योजना से संबंधित एवं बैंकों से वित्तपोषण से संबंधित समस्त योजनाओं की लंबित पत्रावलियां को अभिलंब निस्तारित करें। किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई की जाए। चकिया तहसील में सबसे ज्यादा अनबैंक एरिया होने पर प्राथमिकता के आधार पर ऐसे क्षेत्रों में बैंक शाखाएं खोले जाने की जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि बैंक शाखा खोलने से संबंधित समस्त औपचारिकताएं 2 से 3 माह के अंतर्गत हर हाल में पूरी कर लें। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, एडीएम उमेश मिश्र समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!