क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर RPF ने पकड़ा 37.5 किलो चांदी और 439 ग्राम सोना, तीन गिरफ्तार

चंदौली। डीडीयू जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की बड़ी कार्रवाई में गुरुवार रात भारी मात्रा में सोना-चांदी के जेवरात बरामद हुए। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में विशेष सीपीडीएस टीम और पोस्ट की स्पेशल टास्क टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान नौशाद खान, निवासी दिलदारनगर, गाजीपुर, शशि कुमार वर्मा, निवासी जतनवर, बंगालीबाड़ा, वाराणसी और आकाश कुमार वर्मा, निवासी मनईटाड़, धनबाद के रूप में हुई है।

नौशाद खान के पास से 10.213 किलो चांदी, 439.370 ग्राम सोना और ₹2 लाख नकद, शशि कुमार वर्मा के पास से 14.5 किलो चांदी, तथा आकाश कुमार वर्मा के पास से 12.8 किलो चांदी बरामद हुई।

कुल मिलाकर RPF ने 37.513 किलो चांदी और 439.370 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹54,17,562/- आंकी गई है। पूछताछ में आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।

इसके बाद मामले की सूचना आयकर विभाग वाराणसी को दी गई। विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बरामद आभूषण व नकदी को अपने कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

Back to top button
error: Content is protected !!