
रिपोर्ट: बाबू चौहान
चंदौली। शहाबगंज क्षेत्र अंतर्गत केरायगांव में सिंचाई विभाग की लापरवाही से किसानों की गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है। माइनर नहर का पानी खेतों में घुस जाने से लगभग 10 बीघा गेहूं की फसल जलमग्न हो गई, जिससे फसल खराब होने की आशंका है।
यह स्थिति गोविंदीपुर रजवाहा में भोड़सर गांव के पास लगाए गए नए पटरे के बंद रह जाने के कारण उत्पन्न हुई। बताया गया कि पश्चिम दिशा में पानी मोड़ने के लिए लगाया गया यह पटरा बेलदार की निगरानी के अभाव में बंद रह गया, जिससे सारा पानी केरायगांव के खेतों में भर गया।
घटना की जानकारी मिलने पर किसान विकास मंच के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। संगठन मंत्री राम अवध सिंह ने कहा कि किसान पहले ही मेहनत और लागत लगाकर फसल तैयार कर रहे थे, लेकिन विभागीय लापरवाही से उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने सिंचाई विभाग पर पेट्रोलिंग और मॉनिटरिंग न करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
मौके पर जियाबशर खान, रमेश पाण्डेय, अयूब खान, राम दुलार यादव, त्रिलोकीनाथ, भीष्म नारायण सहित कई किसान मौजूद रहे।

