
चंदौली। कमालपुर क्षेत्र के असवरियां गांव के जीर्ण-शीर्ण पंचायत भवन के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी ने पहल की है। उन्होंने पंचायत भवन का निर्माण कार्य शुरू कराया। वहीं ग्राम प्रधान इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं। जर्जर पंचायत भवन की वजह से ग्रामीणों को तमाम तरह की दिक्कतें झेलनी पड़ रही थीं।
ग्रामीणों की मानें तो गांव का पंचायत भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। इसकी मरम्मत के नाम पर ग्राम प्रधान ने 2018 में ही कार्य दिखाकर 90 हजार रुपये धन हजम कर लिया। मौके पर कोई काम नहीं कराया। ग्राम प्रधान के इस कार्य से ग्रामीणों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा था। जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे ने गांव पहुंचकर पंचायत भवन का अवलोकन किया था। उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान को निर्देशित किया था कि तीन दिनों के अंदर काम शुरू कराएं, वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उनके आदेश के बाद सोमवार को ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश सिंह दर्जनों मजदूरों का काम पर लगाकर कार्य शुरू करा दिया। उन्होंने बताया की ग्राम प्रधान पंचायत भवन बनवाने में अभी रुचि नहीं ले रहे हैं। इससे यह कार्य मुझे स्वयं उपस्थित होकर करवना पड़ रहा है।