
चंदौली। चंदौली के किसानों के लिए अच्छी खबर है। मात्र 20 रुपये में विभिन्न सब्जियों के बीज का मिनी किट उपलब्ध कराया जाएगा। जो उन्नत होने के साथ प्रयोगशाला से प्रमाणिक होगा। इससे किसान कम खर्च में ज्यादा पैदावार करके अधिक मुनाफा कमा सकते है। किसान उद्यान विभाग में तैनात अफसरों से संपर्क कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
जिले के किसान अब आधुनिक खेती की ओर अग्रसर हो रहे हैं। किसान मत्स्य, पशुपालन के साथ सब्जियों की खेती में ज्यादा रुचि ले रहे हैं। ऐसे में किसानों को सब्जियों की खेती के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए उद्यान विभाग के अफसरों ने पहल की है। अफसरों के मुताबिक जिले के 6600 किसानों को सब्जियों के मिनी किट वितरण का लक्ष्य रखा गया है।
मिनी किट में मौजूद सब्जियों के बीज
उद्यान विभाग के द्वारा किसानों को मात्र 20 रुपये में सब्जियों के मिनी पैकेट दिए जा रहे हैं। जिसमें मिर्च, पालक, बैंगन, धनियां, लौकी, टमाटर, बींस, मूली, भिंडी, गोभी, खीरा के बीच होंगे। जिला उद्यान अधिकारी अलका श्रीवास्तव ने बताया कि मिनी किट का वितरण फिलहाल जिले के नौ विकासखंड स्तर पर प्रभारियों के द्वारा किया जा रहा है। अगर किसान इच्छुक हैं तो खंड विकास प्रभारियों के माध्यम से संपर्क करके सब्जी बीज के मिनी किट प्राप्त कर सकते हैं।