ख़बरेंचंदौली

यात्रियों के लिए खुशखबरी : वाराणसी से पीडीडीयू नगर तक चलेगी ई-बस, हुआ ट्रायल रन

चंदौली। वाराणसी से पीडीडीयू नगर और यहां से वाराणसी जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की ई-बस सेवा वाराणसी और पीडीडीयू नगर के बीच शुरू होगी। बुधवार को इसका ट्रायल रन किया गया। जल्द ही बसों का संचालन शुरू होने की उम्मीद है।

 

वाराणसी से पीडीडीयू नगर के बीच रोजाना हजारों यात्रियों का आवागमन होता है। पहले वाराणसी से पीडीडीयू के बीच रोडवेज बस सेवा थी। बसों का आवागमन होता था, लेकिन राजघाट पुल पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक के बाद यह सेवा बंद हो गई थी। 10 साल बाद इसे दोबारा शुरू करने की योजना है।

 

दोनों शहरों के बीच सेवा शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत होती है। वीसीटीएसएल अधिकारियों के अनुसार अभी ट्रायल रन किया जा रहा है। कैंट स्टेशन, सिटी स्टेशन, कज्जाकपुरा, राजघाट, पड़ाव, चंदासी होते हुए पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन तक बस आवाजाही करेगी। वाराणसी और पीडीडीयू नगर का किराया प्रति यात्री 30  रुपये निर्धारित है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!