
चंदौली। बलुआ थाना के सराय रसूलपुर गांव में बीती रात बकरी चोरों ने बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर 15 बकरियां ले गए। करीब 12 से 1 बजे के बीच 6–7 अज्ञात बदमाश एक चारपहिया वाहन से गांव पहुंचे। बदमाशों ने सबसे पहले गांव के बुजुर्ग सलाउद्दीन (65 वर्ष, पिता जंगी) के घर पर धावा बोला। नहर के पास बने उनके मकान पर हमला करते हुए चोरों ने सलाउद्दीन पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से वे मौके पर बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद बदमाश उनके घर से 15 बकरियां गाड़ी में लादकर फरार हो गए।
इसी दौरान शोरगुल सुनकर पहुंचे गांव के हरिद्वार यादव (63 वर्ष) के घर से भी एक बकरी चोर उठा ले गए और मौके से भाग निकले। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। घायल सलाउद्दीन को ग्रामीणों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मोहनगंज चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और पुलिस केवल गश्त का दिखावा कर रही है। लोगों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द चोरों को पकड़कर सख्त कार्रवाई करे, ताकि इस तरह की वारदातें रुक सकें और गांव के लोग चैन की नींद सो सकें।
