क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: ननिहाल में आया 12 वर्षीय बालक चंद्रप्रभा नदी में नहाते समय डूबा, रेस्क्यू जारी

 

चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के धरौली चौकी अंतर्गत कांटा साइफन स्थित चंद्रप्रभा नदी में नहाते समय एक 12 वर्षीय बालक डूब गया। मोहम्मद आसिफ पुत्र हसन सरदार, निवासी जमालपुर (मिर्जापुर), अपने ननिहाल सोहदवार गांव आया हुआ था। सोमवार शाम वह अपने मामा के बेटे के साथ नदी में नहाने गया, इसी दौरान गहरे पानी में डूब गया।

घटना की सूचना मिलते ही धरौली चौकी प्रभारी संतोष कुमार पुलिस बल और ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू कराया। नदी में तेज बहाव और अंधेरा होने के कारण अब तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और घर में मातम पसरा हुआ है। पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान जारी है।

Back to top button
error: Content is protected !!