fbpx
ग़ाज़ीपुरराज्य/जिलाशिक्षा

फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी कर रहे चार प्राथमिक शिक्षक बर्खास्त, दर्ज होगी एफआईआर

गाजीपुर। बेसिक शिक्षा विभाग की आंख में धूल झोंककर परिषदीय विद्यालयों में नौकरी कर रहे चार सहायक अध्यापकों को बीएसए श्रवण कुमार ने शनिवार को बर्खास्त कर दिया। विभागीय जांच में सबके टीईटी प्रमाण पत्र फर्जी मिले हैं। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और वेतन की रिकवरी के भी निर्देश दिए गए हैं। कार्रवाई से महकमे में भूचाल आया हुआ है।
आरोप है कि कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय सेवराई भदौरा में बतौर सहायह अध्यापक नियुक्त सौरभ अवस्थी, सादात क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर प्रथम की रेनू यादव, प्राथमिक विद्यालय विथरिया जखनियां की अंजली यादव और प्राथमिक विद्यालय चैजा खास में नियुक्त रंजना यादव ने टीईटी 2014 की परीक्षा पास नहीं की थी लेकिन फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर 2015 व 2016 से नौकरी कर रहे थे। जांच में प्रमाण पत्र फर्जी मिलने पर बीएसए ने नोटिस भेजकर चारों से जवाब मांगा लेकिन किसी ने नोटिस का जवाब नहीं दिया। लिहाजा बीएसए ने शनिवार को चारों सहायक अध्यापकों को बर्खास्त कर दिया। इन सबसे खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। बतादें कि शासन स्तर से शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया जा रहा है। कई जनपदों में फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिए नौकरी पाने वाले शिक्षक पकड़ में आ चुके हैं।

Leave a Reply

Back to top button