fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

कयासों पर सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन ने तोड़ी चुप्पी, बताया कब घोषित होगा मुगलसराय का टिकट

चंदौली। चंदौली में बवंडर की तरह अफवाह उड़ी कि पूर्व सपा सांसद बीजेपी से टिकट मांग रहे हैं। लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे। पूर्वांचल टाइम्स से विशेष बातचीत में पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने अपनी बात रखी और अफवाहों को सिरे से खारिज किया।

पूर्व सांसद ने कहा कि ऐसी किसी भी अफवाह पर प्रतिक्रिया देने का सवाल ही पैदा नहीं होता जो बे सिर पैर की हो। किसी और दल में जाने की बात सपने में में भी नहीं सोच सकता। कहा मैं तो उस सूत्र से मिलना चाहता हूं जिसने यह अफवाह फैलाई।
लखनऊ जमे हैं पूर्व सांसद रामकिशुन
पूर्व सांसद रामकिशुन पिछले कई दिनों से लखनऊ जमे हैं। बताते हैं कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात हो चुकी है। दो दिन में मुगलसराय विधान सभा की तस्वीर भी साफ हो जाएगी। कहा बाबूलाल योग्य उम्मीदवार होंगे। पिछले चुनावों में 74 हजार से अधिक वोट उन्हें प्राप्त हुए थे। इसके बाद भी सपा के शीर्ष नेतृत्व का जो भी फैसला होगा स्वीकार होगा।

Back to top button