
चंदौली। पूर्व विधायक और सैयदराजा से सपा प्रत्याशी मनोज सिंह ने गुरुवार को सैयदराजा बाजार में रोड शो कर जनता से समर्थन मांगा। कहा विधायक बना तो स्पोर्ट्स कालेज बनवाऊंगा। कहा बीजेपी सरकार ने केवल जनता को बरगलाने का काम किया है। कहा विश्वास करके देखिए यदि नया इतिहास नहीं रच दिया तो राजनीति से सन्यास ले लूंगा। पूर्व विधायक ने चुनाव जीतने के बाद पत्रकारों के लिए पत्रकार भवन और विधायकों के लिए विधायक भवन बनवाने का भी वादा किया। नाम लिए बगैर प्रतिद्वंदी विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग व्यापारियों की दुकान कब्जा कर लेते हैं। कहते हैं कि मैंने इसमें लाखों की टाइल्स लगवाई है पैसे दीजिए तो भवन खाली कर दूंगा।
सुभासपा के ओम प्रकाश राजभर ने दिया जीत का आशीर्वाद
नईबाजार में चुनावी सभा को संबोधित करने आए सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के सिर पर हाथ रखकर जीत का आशीर्वाद दिया।