fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौली में सीओ और विधायक के बीच झड़प मामले की जांच करवाएंगे पूर्व सीएम अखिलेश यादव, कमेटी गठित

चंदौली। सीएम योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन के दौरान सपाइयों की पुलिस के साथ झड़प मामले को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने गंभीरता से लिया है। उन्होने नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी के नेतृत्व में छह सदस्यीय कमेटी गठित करके पूरे प्रकरण की जांच कराने का निर्देश दिया है। सपा का जांच दल 12 दिसंबर को जिले में आएगा। कमेटी में महासचिव राजनारायण बिंद, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल, एमएलसी आशुतोष सिन्हा और जिलाध्यक्ष सत्यनारायन राजभर शामिल है। पुलिस ने इस मामले में विधायक प्रभुनारायण यादव सहित 152 सपाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

बीते पांच दिसंबर को सीएम के जनपद दौरे के दौरान सपाईयों की सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने नोकझोंक हो गई थी। सीओ सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह के साथ विधायक प्रभु नारायायण सिंह यादव की हाथापाई का मामला खूब सुर्खियों में रहा। इस घटना में प्रदेश भर में सपा कार्यकर्ताओं खासकर विधायक की किरकिरी हुई। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने घटना को लेकर सपा की आलोचना की। मामला अब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव के भी संज्ञान में पहुंच चुका है। इसी प्रकरण के सभी तथ्यों की जांच के लिए अखिलेश यादव ने छह सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच का निर्देश दिया है। हालांकि जांच कमेटी में जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर को शामिल करने के हाईकमान के निर्णय पर सवाल उठ रहे हैं। कारण सत्यनारायण राजभर खुद आंदोलन का हिस्सा थे।

Back to top button