ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए पूर्व डीएम निखिल टीकाराम फुंडे को अधिवक्ताओं ने अयोध्या पहुंचकर किया सम्मानित

Chandauli News: जनपद चंदौली में जिलाधिकारी रहते हुए विकास और जनकल्याण की दिशा में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए पूर्व जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को अधिवक्ता झन्मेजय सिंह के नेतृत्व में वकीलों ने सम्मानित किया। अयोध्या में हुई मुलाकात के दौरान फुंडे के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह और बुके भेंट किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद वासियों का हाल भी जाना।

अधिवक्ता झन्मेजय सिंह ने कहा कि निखिल टीकाराम फुंडे का योगदान चंदौली के विकास और जनहित में अतुलनीय रहा है। लंबे कार्यकाल के बावजूद उनकी छवि बेदाग रही और उन्होंने हर जनसमस्या का समाधान गंभीरता से किया। न्यायालय निर्माण में हो रहे विलंब की समस्या हो या अन्य विकास कार्य, फुंडे ने संवेदनशीलता और तत्परता के साथ पहल कर सकारात्मक परिणाम दिए।

फुंडे ने चंदौली में आरटीओ कार्यालय, पुलिस लाइन, न्यायालय भवन और रोडवेज निर्माण जैसी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। उनके कार्यों और बेदाग व्यक्तित्व को देखते हुए उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया।

Back to top button